उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व योग दिवस: रुद्रप्रयाग डीएम की अपील, लोग घरों में करें योग और प्राणायम

आगामी 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार कोरोना के कारण लोग अपने घरों में योग करेंगे.

By

Published : Jun 18, 2020, 6:23 PM IST

rudraprayag
विश्व योग दिवस

रुद्रप्रयाग: 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. वहीं, डीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वे घर पर ही योग और प्राणायम करें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा.

हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजीव वर्मा ने बताया कि इस साल लोग अपने घर के आंगन और छत पर सभी नियमों का पालन करते हुए योग करें. साथ ही अपनी सेल्फी लेकर ग्रुप में अपलोड करें. जिला प्रशासन ने फेसबुक पेज बनाया है, जिसमें पब्लिक अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ड्रोन के जरिए से कवरेज की जाएगी.

पढ़ें: Indo-China Border Tension: देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा, जलाए गए पुतले

डीएम वंदना चौहान ने कहा कि आगामी 21 जून को सभी लोग अपने घर में योग करें. कोरोना के चलते साफ -सफाई, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर के इस्तेमाल सहित अन्य जरूरी एहतिहात बरतने को भी आवश्यक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details