रुद्रप्रयाग: संगम बाजार में जर्जर सुरंग पर जिला प्रशासन ने सुरंग के दोनों ओर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करते हुए आवाजाही बंद करा दी है. वहीं रुद्रप्रयाग से वाहनों को जवाड़ी बाईपास से ही डायवर्ट कर दिया जा रहा है.
रुद्रप्रयाग नगर के संगम बाजार में बनी सुरंग अक्सर ऊपरी हिस्से से क्षतिग्रस्त होती रहती थी. इस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे. वर्तमान में सुरंग दोनों ओर से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. सुरंग पर लगाई गई सीमेंट की ईंटें भी टूट कर नीचे गिर रही हैं. गत दिवस भी बड़ी संख्या में सुरंग की ईंट व बोल्डर गिर गए. इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरंग के दोनों ओर बैरिकेडिंग करते हुए आवाजाही रोक दी है. सुरंग के अंदर से पूर्व में पत्थर गिरने से कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इसके अलावा सुरंग के भीतर सड़क का डामर पूरी तरह उखड़ चुका है.