उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटरों की टपक रही छत, प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें

रुद्रप्रयाग के क्वारंटाइन सेंटरों में बारिश होते ही छतों से पानी टपकने लगता है. जिसके कारण इन सेंटरों में रह रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

rudraprayag
क्वारंटाइन सेंटर में पानी

By

Published : Jun 5, 2020, 9:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय और पंचायत भवनों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. बारिश होते ही इन क्वारंटाइन सेंटर की छतों से पानी टपक रहा है. जिसके कारण इन क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासियों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

बारिश के बाद मुसाढूंग प्राथमिक विद्यालय की छत टपकने लगी और कमरे के भीतर पानी भर गया. जिस कारण क्वारंटाइन सेंटर में लोग रात भर सो नहीं पाए. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि प्रवासी ग्रामीणों के क्वारंटाइन सेंटर से जाने के बाद जब विद्यालय खोले जाएंगे तो टपकती छत के नीचे छात्र-छात्राएं कैसे पढ़ेंगे.

पढ़ें:टिड्डी दल के संभावित हमले ने किसानों की बढ़ाई चिंता, सरकार और विभाग से लगाई गुहार

विद्यालय में क्वारंटाइन प्रवासियों का कहना है कि बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है. जिसके कारण कमरे के भीतर पानी भर जाता है. सूचना देने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं, जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में क्वारंटाइन सेंटरों में पानी टपकने की शिकायत आई है. जिसके बाद तिरपाल लगाकर व्यवस्था ठीक कर दी गई है. अगर प्रवासियों को रहने में कोई समस्या होती है तो उन्हें किसी और जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details