रुद्रप्रयाग: ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय और पंचायत भवनों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. बारिश होते ही इन क्वारंटाइन सेंटर की छतों से पानी टपक रहा है. जिसके कारण इन क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासियों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बारिश के बाद मुसाढूंग प्राथमिक विद्यालय की छत टपकने लगी और कमरे के भीतर पानी भर गया. जिस कारण क्वारंटाइन सेंटर में लोग रात भर सो नहीं पाए. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि प्रवासी ग्रामीणों के क्वारंटाइन सेंटर से जाने के बाद जब विद्यालय खोले जाएंगे तो टपकती छत के नीचे छात्र-छात्राएं कैसे पढ़ेंगे.