उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः सड़क हादसों पर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के आदेश

रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटना को लेकर बैठक आयोजित की गई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार के आदेश दिए हैं.

rudraprayag
सड़क सुरक्षा समिति की मिटिंग

By

Published : Jul 6, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को प्रत्येक दुर्घटना के कारणों की विश्लेषणत्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर तैयार करने के आदेश दिए हैं. पुलिस और परिवहन विभाग को सप्ताह में एक दिन सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिए हैं. राजस्व क्षेत्र में दुर्घटना होने पर पटवारी को तुरन्त मौके पर जाने और अधिशासी अभियंता को राजमार्ग कटिंग के बाद 2 दिन के भीतर सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी वंदना ने तीनों उपजिलाधिकारी को संबंधित सड़क एजेंसी के साथ सड़क का निरीक्षण करने कहा है. जिसमें क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर, विभाग द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपाय की रिपोर्ट देने की बात कही गई है. लोनिवि ऊखीमठ के अधीन पठाली गंगानगर वसुकेदार मोटरमार्ग में इस साल दो बार दुर्घटना हुई है. विभाग द्वारा उक्त स्थल पर पूर्ण सुरक्षात्मक उपाय न करने पर लोनिवि ऊखीमठ को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:अल्मोड़ा: बीएसएनएल को झटका, निजी कंपनी को मिला टावर लगाने का ठेका

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि एआरटीओ ने जनपद की सभी सड़कों का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपाय की सूची विभागवार तैयार की है. संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि जनपद में एआरटीओ से सड़क पास करने हेतु 33 सड़कें लंबित है. विभाग सभी आपत्तियों को दूर कर अग्रिम कार्रवाई करे.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details