रुद्रप्रयाग: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को प्रत्येक दुर्घटना के कारणों की विश्लेषणत्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर तैयार करने के आदेश दिए हैं. पुलिस और परिवहन विभाग को सप्ताह में एक दिन सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिए हैं. राजस्व क्षेत्र में दुर्घटना होने पर पटवारी को तुरन्त मौके पर जाने और अधिशासी अभियंता को राजमार्ग कटिंग के बाद 2 दिन के भीतर सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी वंदना ने तीनों उपजिलाधिकारी को संबंधित सड़क एजेंसी के साथ सड़क का निरीक्षण करने कहा है. जिसमें क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर, विभाग द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपाय की रिपोर्ट देने की बात कही गई है. लोनिवि ऊखीमठ के अधीन पठाली गंगानगर वसुकेदार मोटरमार्ग में इस साल दो बार दुर्घटना हुई है. विभाग द्वारा उक्त स्थल पर पूर्ण सुरक्षात्मक उपाय न करने पर लोनिवि ऊखीमठ को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.