रुद्रप्रयाग:मेदनपुर गांव युवक मयंक सिंह जगवाण जौलीग्रांट अस्पताल देहरादून में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. परिजन अपने बेटे के उपचार में लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं. अब उनके पास अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है. उक्रांद युवा नेता ने मयंक के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है.
दरअसल, मेदनपुर गांव निवासी मयंक जगवाण (23 वर्षीय) की किडनी खराब हो गई है. उसका ऑपरेशन होना है. परिजनों ने जौलीग्रांट अस्पताल में डायलिसिस पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन अब ऑपरेशन के लिए उनके पास पैसा नहीं है.
मयंक के पिता रामचंद्र सिंह जगवाण ने बताया कि पिछले वर्ष जून माह में ऋषिकेश एम्स में डायलिसिस हुआ था. अभी एक हफ्ते से जौलीग्रांट अस्पताल में हैं और यहां पर भी डायलिसिस किया जा रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट होनी है. वह किडनी देने के लिए भी तैयार हैं. किडनी ट्रांसप्लांट पर करीब छह-सात लाख का खर्चा बता रहे हैं. लेकिन उनके पास पैसा नहीं है.