रुद्रप्रयागःजिला रेडक्रॉस समिति इनदिनों विभिन्न ग्राम पंचायतों में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दे रही है. अभी तक समिति 324 प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दे चुकी है. वहीं, आपदा प्रबंधन के कार्मिक गांवों में ड्रोन कैमरों से पैनी नजर रख रहे हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन के सहयोग से जिले की समस्त एनएसएस, रोबर्स-रेंजर्स, यूथ रेडक्रॉस, भूतपूर्व सैनिक और आंगनबाड़ी वर्कर्स को होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सोशियल डिस्टेंसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब तक कुल 11 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 324 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.