रुद्रप्रयाग:सोमवार को खांकरा के ग्रामीणों को जैसे ही भनक लगी कि चारधाम परियोजना में खांकरा और नौ गांव के बीच बनने वाले तीसरे पुल का काम शुरू होने वाला है तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर विरोध शुरू कर दिया. नारेबाजी के साथ ही उन्होंने न तो मशीन शुरू होने दी और न ही मजदूरों को काम करने दिया.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है, कि वह विकास के विरोधी नहीं है, मगर तीसरा पुल बनने से खांकरा और बच्छणस्यूं पूरी तरह कट जाएगा. यहां के लोग पलायन को मजबूर होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि इस कार्य से पूरा क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य धारा से कट जाएगा. यहां का विकास ठप होगा और लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे.