पिथौरागढ़:साइबर ठगधोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से लगातार जागरूक किया जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पढ़े-लिखे लोग साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर और लाइक कर पैसे कमाने का झांसा देकर एक युवक को अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं युवक से करीब 4 लाख रुपए भी ठग लिए, लेकिन आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस से नहीं बच पाया. आरोपी को पुलिस ने बिहार से धर दबोचा.
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पवन विहार कॉलोनी निवासी गणेश सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी शख्स ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने की बात कही. इसके लिए उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. जिसमें पैसे के लेन-देन से जुड़े संदेश दिखाए गए. साथ ही कई लोगों को पैसे जीतते हुए भी दिखाया गया. जिसके चलते वो झांसे में आ गया और शख्स के जाल में फंसता चला गया.
ये भी पढ़ेंःसाइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...