रुद्रप्रयागःखराब मौसम और लगातार बारिश के चलते सोमवार को सोनप्रयाग में करीब तीन घंटे यात्रियों को रोका गया. जिससे केदारनाथ यात्रा तीन घंटे के लिए बाधित रही. हालांकि, प्रशासन ने दोपहर बाद मौसम ठीक होते ही अधिकांश यात्रियों को केदारनाथ भेज दिया. इधर, मौसम के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैदल मार्ग पर आवाजाही कराई जा रही है.
दरअसल, सोमवार को सोनप्रयाग से सुबह 8 बजे तक 8,530 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया, लेकिन इसके बाद केदारघाटी और केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहना छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी. इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पर 5 हजार यात्रियों को रोक दिया गया.
ये भी पढ़ेंःबारिश के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा, ठंड से ठिठुरे धाम में श्रद्धालु
वहीं, सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया. सुबह 9 बजे के बाद यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए नहीं छोड़ा गया. जो यात्री 8 बजे तक धाम के लिए रवाना हुए थे, उन्हें पुलिस और अन्य सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में हल्की-हल्की बारिश के दौरान धीरे-धीरे से आगे बढ़ाया गया. इस दौरान जहां पर भी बारिश तेज हुई, यात्रियों को रोक दिया गया.