रुद्रप्रयाग: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. मध्यप्रदेश से यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों का एक मैक्स वाहन तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर खाई में गिर गया. गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है. वहीं, दूसरी घटना तिलवाड़ा-रामपुर की है, जहां एक बस को ट्राले से लगी टक्कर में गंभीर रूप से घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब पांच बजे तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग के सुमाड़ी भरदार से कुछ दूरी पर राम मंदिर के पास एक मैक्स गहरी खाई में जा गिर गई. इस दौरान एक श्रद्धालु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और अन्य घायलों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. मृतका की पहचान कुसुमल बाई पत्नी अजुद्दीन निवासी कालादेव, जिला विदिशा मध्य प्रदेश उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है.
पढ़ें-गर्मी से बचने के लिए गंगा में 'मौत की छलांग' लगा रहे युवा