उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान - रुद्रप्रयाग सफाई अभियान

रुद्रप्रयाग में पुलिस प्रशासन व व्यापार संघ पोखरी और व्यापार संघ कनकचैंरी के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक स्वामी तीर्थ के पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही कार्तिक स्वामी तीर्थ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.

rudraprayag
सफाई अभियान

By

Published : Jan 30, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 12:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ पोखरी व व्यापार संघ कनकचैंरी की ओर से भगवान कार्तिक स्वामी के चार किमी पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान कई कुंतल प्लास्टिक व कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया गया. साथ ही कार्तिक स्वामी तीर्थ आने वाले श्रद्धालुओं से पैदल मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई.

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भण्डारी ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ जाने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा कनकचैंरी से कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर जगह-जगह प्लास्टिक के अलावा, बिस्कुट, नमकीन, पानी की बोतलों को छोड़ने से प्रकृति को खासा नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ पोखरी व कनकचैंरी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर तीर्थ यात्रियों को भी जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि यदि कनकचैंरी से स्कंद नगरी के प्राकृतिक सौन्दर्य और कार्तिक स्वामी तीर्थ की पवित्रता को बचाये रखना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही पैदल मार्ग पर कूड़ेदान लगाना जरूरी है.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता शूरवीर खत्री ने बताया कि स्कंद नगरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक जगह-जगह तेल व पानी की बोतलों के बिखरने से कार्तिक स्वामी तीर्थ के प्राकृतिक सौंदर्य को खासा नुकसान पहुंच रहा है. जिसके लिए जन जागरूकता चलाने की जरूरत है. व्यापार संघ पोखरी अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि बड़ाखाल से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक श्रद्धालुओं द्वारा वन देवियों, ऐड़ी-आछरियों को पूजा सामाग्री अर्पित तो की जा रही है, मगर पूजा सामाग्री अर्पित करने के लिए नियत स्थान न होने के कारण पूजा सामाग्री जगह-जगह बिखर रही है.

प्रधान पोगठा पुष्पा देवी ने कहा कि पुलिस प्रशासन व व्यापार संघ पोखरी तथा कनकचैंरी द्वारा कार्तिक स्वामी तीर्थ तक स्वच्छता अभियान चलाकर सराहनीय पहल की गयी है. उन्होंने कार्तिक स्वामी तीर्थ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.

Last Updated : Jan 30, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details