रुद्रप्रयाग: थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ पोखरी व व्यापार संघ कनकचैंरी की ओर से भगवान कार्तिक स्वामी के चार किमी पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान कई कुंतल प्लास्टिक व कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया गया. साथ ही कार्तिक स्वामी तीर्थ आने वाले श्रद्धालुओं से पैदल मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई.
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भण्डारी ने बताया कि कार्तिक स्वामी तीर्थ जाने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा कनकचैंरी से कार्तिक स्वामी पैदल मार्ग पर जगह-जगह प्लास्टिक के अलावा, बिस्कुट, नमकीन, पानी की बोतलों को छोड़ने से प्रकृति को खासा नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए पुलिस प्रशासन, व्यापार संघ पोखरी व कनकचैंरी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर तीर्थ यात्रियों को भी जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि यदि कनकचैंरी से स्कंद नगरी के प्राकृतिक सौन्दर्य और कार्तिक स्वामी तीर्थ की पवित्रता को बचाये रखना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही पैदल मार्ग पर कूड़ेदान लगाना जरूरी है.