केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर लग रहा घंटों जाम रुद्रप्रयाग:बदरी-केदार की यात्रा में आ रहे तीर्थ यात्रियों को हर दिन जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि तीर्थ यात्री घंटों तक काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी 15 किलोमीटर के जाम में फंस रहे हैं. आये दिन दोपहर के बाद केदारनाथ हाईवे पर जाम लग रहा है, जिस कारण रातभर यात्री जाम में फंसकर सड़कों में अपनी रात काटने को मजबूर हैं. इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी से लेकर खांखरा तक 8 किमी लंबे जाम से भी श्रद्धालु परेशान हैं. यहां सिरोबगड़ में राजमार्ग संकरा होने के कारण हर दिन जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
गौर हो कि चारधाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मानसून सीजन खत्म होने के बाद एक बाद फिर से यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं नहीं होने से श्रद्धालु खासे परेशान हैं. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के जगह-जगह घंटों जाम लगने से श्रद्धालु समय से अपने गंतव्यों को नहीं पहुंच पा रहे हैं और रात के समय सड़कों में ही रात काटने को मजबूर हैं. केदारनाथ हाईवे के काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी 15 किमी राजमार्ग पर दोपहर बाद लग रहा जाम रातभर नहीं खुल पा रहा है. इसके अलावा फाटा से लेकर सोनप्रयाग तक भी लम्बा जाम लगने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी से खांखरा तक आठ किमी का सफर घंटों में तय हो रहा है.
पढ़ें-तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात
दोनों राजमार्गों पर लग रहे जाम के कारण देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालु खासे परेशान हैं. केदारनाथ हाईवे के कुंड से गुप्तकाशी राजमार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर 99 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. बीते अप्रैल माह से कंस्ट्रक्शन कंपनी राजमार्ग पर कार्य कर रही है, लेकिन कार्य में लापरवाही बरते जाने से हर दिन राजमार्ग पर जाम लग रहा है. इसके अलावा फाटा से सोनप्रयाग तक वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम लग रहा है. केदारनाथ राजमार्ग पर जगह-जगह लग रहे घंटों जाम को खोलने के लिए पुलिस के जवान दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं. तीर्थयात्री स्वयं ही राजमार्ग को खोलने में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रहेगी नजर, इलेक्ट्रॉनिक LED से मिलेगी मार्गों की जानकारी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. हर रोज हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. धाम जाने से पहले केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर भक्तों की कठिन परीक्षा हो रही है. वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है. आलम यह है कि सुबह से देर रात तक जाम ही जाम है. गुप्तकाशी पहुंचने के लिए यात्री अगर दूसरे रास्ते भी जा रहे हैं तो वहां भी जाम मिल रहा है. जाम सबसे अधिक धारी देवी से खांखरा और गुप्तकाशी से काकड़ागाड़ के बीच लग रहा है. यात्री धूप प्यास में सुबह से देर रात तक जाम में फंस रहे हैं. सीमित संसाधन लेकर यात्री यात्रा पर आ रहे हैं, लेकिन रास्ते में यात्रियों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार, शासन-प्रशासन यात्रा व्यवस्थाओं में लापरवाही बरत रही है.