उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बेटा-बहू के साथ किए केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों को भी लिया जायजा - बदरीनाथ धाम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बेटे और बहू के साथ केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए. इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. चारधाम यात्रा में योगदान के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की सराहना की.

premchand aggarwal
प्रेमचंद अग्रवाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 10:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को भगवान श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ के दर्शन किए और प्रदेश के खुशहाली की कामना की. शहरी विकास मंत्री आज सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके साथ उनके पुत्र पीयूष अग्रवाल और पुत्रवधू भी दर्शन के लिए पहुंची.

शहरी विकास मंत्री ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए. जहां मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया और श्री केदारनाथ भगवान का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग धर्माचार्य ओंकार शुक्ला आदि मौजूद रहे. दोपहर को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले उन्होंने सीमांत गांव माणा का भी भ्रमण किया. इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया तथा मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने वित्त मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया.

वित्तमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम तथा श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी करीब से देखा. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के विषय में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार और श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह से यात्रा व्यवस्थाओं के विषय में बातचीत की तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के देवभूमि आगमन को प्रदेश की आर्थिकी के लिए भी सकारात्मक बताया.
ये भी पढ़ेंःरविवार को रिकॉर्ड 21 हजार तीर्थयात्री पहुंचे केदारनाथ धाम, अब तक 18 लाख 60 हजार लोग कर चुके दर्शन

उन्होंने चारधाम यात्रा में योगदान कर सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की सराहना की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन हो रहा है. इससे पहले प्रदेश सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है. हाल ही में ऋषिकेश-नरेंद्र नगर में जी-20 देशों के दो सफल सम्मेलन भी आयोजित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details