रुद्रप्रयाग:जनपद के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी के अंतरराष्ट्रीय फैंस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन (former Australia coach John Buchanan), इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच पॉल निक्सन (coach Paul Nixon) के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी (Michael Hussey) का नाम भी जुड़ गया है.
हाल ही में फेसबुक पर एक निजी संस्था द्वारा संचालित मास्टर एनालाइजर सीरीज वर्ल्ड कप 2021 में हो रहे मैचों की समीक्षा कार्यक्रम के दौरान माइक हसी ने यह बात जॉन बुकानन से कही. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलते जुलते बॉलिंग एक्शन के कारण अक्षज को जूनियर बुमराह नाम मिला था और अब पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी अक्षज के क्रिकेट वीडियो देखते हुए यह कहकर कि 'ऐसा लग रहा है कि मानो मैं बुमराह के बचपन के वीडियोज देख रहा हूं' जूनियर बुमराह नाम पर मोहर लगा दी.
अक्षज के टी-20 क्रिकेट विश्वकप से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ दोनों क्रिकेट दिग्गजों ने अक्षज के प्रैक्टिस वीडियोज भी देखे. दोनों दिग्गजों ने अक्षज के हरफनमौला खेल की जमकर प्रशंसा की और जॉन बुकनन ने अक्षज से अगले वर्ष के शुरुआत अथवा आईपीएल 2022 में मुलाकात पर भरोसा भी दिया. कार्यक्रम में विश्वविख्यात कोच जॉन बुकनन के साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, जैसन गिलेस्पी, माइकल हसी और ब्रैड हॉग टी-20 वल्र्ड कप की समीक्षा कर रहे हैं.