रुद्रप्रयाग/चमोली/श्रीनगर/उत्तरकाशी:रुद्रप्रयाग जनपद में देर रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़, नरकोटा, शिवनंदी आदि डेंजर जोनों पर भूस्खलन होने के कारण बंद है. लोग सुबह से ही हाईवे पर फंसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. रास्ता बंद होने के बाद विभाग की मशीनें मलबा साफ करने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचीं. इसके बाद नरकोटा और सिरोबगड़ में राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से राजमार्ग खोलने में दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि प्रशासन ने 12 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे आवाजाही के लिए खुल गया है.
वहीं, मंदाकिनी और अलनकंदा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बेलणी पुल के नीचे स्थित शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. नदियों का जल स्तर बढ़ने से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा होने लगा है. जिले में अभी भी लगातार बारिश हो रही है और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.
लामबगड़ में बार-बार बंद हो रहा हाईवे:चमोली में देर रात हुई बारिश से आज सुबह बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में सड़क पर मलबा आ जाने से बंद हो गया था, जिसके बाद संबंधित विभाग ने 9 घंट की कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया है. लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही देर रात से हो रही भारी बरसात के चलते लामबगड़ नाले में आये भारी उफान के साथ-साथ चमोली के कई अन्य हिस्सों में लिंक मोटरमार्ग बाधित चल रहे हैं.
देर रात को बदरीनाथ हाइवे पागलनाले व कर्णप्रयाग-ग्वालदम नौली गांव के पास और नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग सेरा के पास बाधित चल रहा है, जिसको कि खोलने का कार्य जारी है. वहीं, गंगनालू के पास मार्ग खोल दिया गया है. लामबगड़ में हाइवे बन्द होने से आईटीबीपी के वाहन फंसे हुए हैं. साथ ही लोग पैदल अवाजाही करने को मजबूर हैं.
पढ़ें-CM धामी ने दून नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, लोगों से पूछी समस्या