उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जखोली के बष्टा गांव में मृत मिला गुलदार, वन महकमे में मची खलबली - Rudraprayag Forest Department News

डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मृत मादा गुलदार का पोस्टमार्टम हो चुका है.मृत गुलदार की उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी.

Rudraprayag
मृत मिला गुलदार

By

Published : Aug 11, 2021, 11:10 AM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के बष्टा गांव में मृत हालत में गुलदार मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम किया और जांच के लिए सैंपल लैब को भेज दिया है.

गौर हो कि बष्टा ग्राम पंचायत के जखन्याल तोक में कुंडी नामक स्थान के ऊपर बनी नहर में कुछ ग्रामीण टहल रहे थे. इस दौरान ग्रामीण सकते में आ गये, जब उन्होंने नहर में एक गुलदार को लेटा हुआ देखा. काफी देर तक गुलदार के शरीर में कोई हलचल न होने पर ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो गुलदार नहर में मृत पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शीघ्र वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया.

पढ़ें-चमोली: गांव लौटे प्रवासी युवा मनरेगा में मजदूरी करने को मजबूर, कहा- 204 रुपये नाकाफी

डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मृत मादा गुलदार का पीएम हो चुका है. प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत बाहरी गोली या चोट से नहीं हुई है. मृत गुलदार के सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया गया है. गुलदार की मौत के सभी कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि गुलदार की मौत का क्या कारण है. मृत गुलदार की उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details