रुद्रप्रयागःलीडिंग फायरमैन सुरेश चंद्र जोशी का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से निधन हो गया. जिन्हें पुलिस कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लीडिंग फायरमैन सुरेश चंद्र जोशी का हार्टअटैक से निधन हो गया. फायरमैन जोशी वर्तमान में अग्निशमन इकाई रतूड़ा में तैनात थे. पुलिस विभाग में रहते हुए उन्होंने 31 साल की सेवा दी थी. वहीं, उनके पार्थिव शरीर को पुलिस कार्यालय प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.