उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपों से जगमग हुआ बाबा केदारनाथ का प्रांगण, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना - lamps were illuminated occasion of deepawali festival

केदारनाथ धाम दीपावली पर्व के मौके पर दीपों से जगमग नजर आया. देर रात तक श्रद्धालु बाबा केदार के भजनों पर झूमते रहे.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम

By

Published : Nov 15, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 7:09 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. दिवाली पर मंदिर परिसर को दस कुंतल फूलों से सजाया गया था, साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से बाबा केदार का श्रृंगार भी किया गया था. वहीं, इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की और देर रात तक बाबा केदार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे.

फूलों से सजा बाबा केदार.
केदारनाथ मंदिर.

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद दोनों सीएम केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे. जबकि, कल कपाट बंद होने के अवसर पर भी सीएम योगी और त्रिवेंद्र मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोनों सीएम बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.

लाइटों से सजा केदारनाथ धाम.
दीपों से जगमग हुआ बाबा केदारनाथ परिसर.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली

धाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से रवाना होकर लिनचोली, जंगलचटटी, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग, सीतापुर यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. 18 नवंबर को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रवाना होकर गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details