रुद्रप्रयाग:देवस्थानम बोर्ड और प्रशासन की कड़ी शर्तो के बाद स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ धाम की यात्रा खोल दी गई है. यात्रा शुरू होने के बाद पहले दिन एक भी स्थानीय यात्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंचा है. वहीं, यात्रा खुलने के बाद केदारनाथ धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डेढ़ मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं. जबकि यात्रियों की सहायता के लिये केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पुलिस जवान तैनात किये गये हैं.
दरअसल, देवस्थानम बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जनपद के स्थानीय लोगों के लिये केदारनाथ यात्रा खोल दी है. स्थानीय लोगों को धाम जाने के लिये प्रशासन से पास लेना जरूरी होगा. इसके अलावा भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है. केदारधाम पहुंचे भक्त बाबा केदार के गर्भ गृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे. साथ ही इस दौरान केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अपने भवनों का निर्माण कार्य भी करवा सकते हैं.