रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर से मार्ग बाधित हो गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की राह में ग्लेशियर रोड़ा बना हुआ है. साथ ही लगातार हो रही बारिश यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा रही है. मार्ग में ग्लेशियर टूटकर गिर जाने से आवाजाही बाधित हो रही है. हालांकि, वैकल्पिक मार्ग के जरिये तीर्थ यात्रियों को भेजा जा रहा है. पैदल मार्ग से बर्फ को साफ करने के लिये मजदूरों को लगाया गया है.
बता दें कि 18 किमी पैदल मार्ग के लिनचैली, रुद्रा प्वाइंट सहित अन्य स्थलों पर चार बडे़-बड़े ग्लेशियर शीतकाल में बन गये थे. ग्लेशियरों को काटकर केदारनाथ धाम जाने के लिये रास्ता तैयार किया गया था. लेकिन इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ग्लेशियर लगातार टूट रहे हैं. जिस कारण केदारनाथ पैदल मार्ग बाधित हो रहा है.
वहीं, यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का कहना है कि गौरीकुंड में गंदगी का अंबार लगा है. पैदल मार्ग में भारी बर्फ के कारण यात्रा करने में दिक्कतें आ रही हैं. पैदल मार्ग पर कहीं भी दुकानें नहीं खोली हैं. इसके अलावा धाम में खाने और रहने की उचित व्यवस्था नहीं है. तीर्थ पुरोहितों को होटल, लाॅज चलाने की अनुमति नहीं दी गई है, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है.