उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए ब्लॉक प्रमुख ने दिए 6 लाख, डीएम से की मुलाकात - corona effect in rudrapryag

कोरोना महामारी से बचने के लिए जखोला ब्लॉक प्रमुख ने डीएम से मुलाकात की. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर के लिए छह लाख रुपये दिए.

rudrapryag
डीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 9, 2020, 8:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी की वजह से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस बीच जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने छह लाख की धनराशि विभिन्न गांवों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण के लिए दी. जिससे कोरोना को रोका जा सके.

वहीं ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही सैनिटाइजर और मास्क वितरण की मांग की.

पढ़ें:खाद्य पूर्ति विभाग 3 महीने तक देगा राशन, कोई नहीं रहेगा भूखा

विकासखण्ड जखोली के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने निर्णय लिया है कि राज्यवित्त की छह लाख की धनराशि से सभी ग्राम पंचायतों में मास्क वितरण और सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य वित्त की धनराशि अभी तक व्यय नहीं हुई है. जिससे इस धनराशि को इस महामारी के दौर में प्रयोग किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details