रुद्रप्रयाग: नगर में रविवार को जिम कॉर्बेट और श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता पाठ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जिम कार्बेट मेमोरियल भवन का शिलान्यास
बता दें कि जिला पंचायत सभागार में कलश साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि डीएम मंगेश घिल्डियाल और नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने संयुक्त रूप से किया.
इस कार्यक्रम के शुरुआत गुलाबराय मैदान स्थित जिम कॉर्बेट की मूर्ति का अनावरण और श्रीदेव सुमन की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि मेधावी छात्र देश की धरोहर है, ऐसे में जिले में शैक्षिक उन्नयन को लेकर सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कलश सामाजिक संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
वहीं, इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन के बलिदान से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. वहीं, रुद्रप्रयाग को जिम कॉर्बेट को नई पहचान दी है. जिनका म्यूजियम बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय से बजट भी स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
इस समारोह में 24 मेधावी छात्रों को पं. वासवानंद मैखुरी स्मृति सम्मान और 6 लोगों को प. भाष्करानंद बेंजवाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया. वहीं, इस मौके पर स्कूली बच्चों के कविता पाठ और प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.