रुद्रप्रयाग: जिले के कण्डारा गांव में दो बेटों ने अपनी मां के साथ बुरी तरह मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया है. इस घटना को दोनों बेटों ने उस समय अंजाम दिया, जब उनका तीसरा भाई घर में नहीं था और घर आने के बाद जब उसने बीच-बचाव किया तो उन्होंने उसके साथ भी मार पिटाई कर दी. पीड़ित मां ने घटना की शिकायत जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से की है.
बता दें, कुछ दिन पहले ही कालीमठ घाटी के एक गांव में एक पुत्र ने अपनी मां का हाथ तोड़कर उसे घर से निकाल दिया था. वहीं, अब दूसरा मामला विकासखंड ऊखीमठ के कण्डारा गांव का है, जहां दो बेटों ने अपनी मां के साथ बुरी तरह मार पिटाई करने के बाद घर से निकाल दिया, घटना के बाद पीड़िता विनिता देवी किसी तरह जिलाधिकारी के पास पहुंची, जहां उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि उनका पुत्र रविन्द्र लाल, पुत्रवधू अनिता देवी और भाष्कर लाल की नजर उनकी पेंशन पर टिकी हुई है, इसी को लेकर तीनों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और बीच-बचाव करने आए तीसरे पुत्र अंकित कुमार के साथ भी मारपीट की गई और साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.