उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में चल रहा छात्रों अनशन खत्म, विधायक ने किया सभी सुविधाएं देने का वादा - छह सूत्रीय मांगों पर अनशन

छह सूत्रीय मांगों को लेकर 13 दिनों से बैठे राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को अपना क्रमिक अनशन समाप्त किया. विधायक और जिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्रों ने क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया है.

विधायक ने जूस पिलाकर अनशन को कराया समाप्त.

By

Published : Jul 26, 2019, 9:30 PM IST

रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से छात्र-छात्राओं की ओर से किया जा रहा क्रमिक अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. विधायक भरत सिंह चौधरी ने छात्रों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया.

विधायक ने छात्रों की मांग पर विद्यालय में फर्नीचर, शौचालय निर्माण, परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही है. साथ ही अन्य समस्याओं के लिए शासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया है. मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी छात्रों को समझाया.

विधायक ने जूस पिलाकर अनशन को कराया समाप्त.

दरअसल राजकीय महाविद्यालय में भवन निर्माण, शौचालय आदि की मांगों को लेकर छात्र नेता पिछले 13 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे. इस बीच छात्रों की तीन मांगों को विधायक भरत सिंह चौधरी ने पहले ही मान लिया था. बावजूद इसके छात्र धरने पर बैठे रहे.

विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विद्यालय पहुंचकर छात्रों को समझाया. विधायक चौधरी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय के हित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. चौधरी ने कहा कि यह जिला मुख्यालय का महाविद्यालय है. इसके लिए कोई कमी नहीं की जाएगी. काॅलेज में एमए की कक्षाओं की स्वीकृति के लिए उच्च स्तर पर वार्ता की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details