रुद्रप्रयाग: केदारघाटी से केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाएं तीर्थ यात्रियों की जान से खेलते हुए भयंकर बरसात और घने कोहरे के बीच भी अपनी सेवाएं दे रही हैं. ऐसा करते हुए गत वर्ष आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में सात लोगों की अकाल मौत हो गई थी. इसके बावजूद यूकाडा की ओर से इन हेली कंपनियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.
दरअसल, केदारघाटी से नौ हेली सेवाओं को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की स्वीकृति प्रदान है. सभी हेली सेवाओं का समय अलग-अलग रूप से चयनित हैं. ऐसे में गुप्तकाशी के निकट मस्ता में आर्यन एविएशन लगातार तीर्थ यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए भयंकर कोहरे, बिजली की गड़गड़ाहट और बरसात के दौरान भी लगातार तीर्थ यात्रियों की जान की परवाह किये बगैर हेली सेवा का संचालन कर रहा है, जबकि अन्य हेली सेवाएं 2 घंटे पूर्व कोहरे और बरसात को देखते हुए अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं, मगर आर्यन एविएशन लगातार मानकों की अनदेखी करते हुए तीर्थयात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा है.