रुद्रप्रयागः लगातार हो रही बारिश के कारण मंदाकिनी व अलकनंदा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से नमामि गंगे योजना के तहत बने सभी स्नान घाट डूब चुके हैं. जबकि, नगर मुख्यालय पुल के नीचे अलकनंदा नदी किनारे बनी भगवान शिव की 20 फीट की मूर्ति भी गले तक डूब चुकी है. अगर बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो शिवमूर्ति को जलमग्न होने में समय नहीं लगेगा. वहीं, भारी बारिश के चलते आस-पास के मकानों को खतरा बना हुआ है.
पढ़ेःऑपरेशन डेयर डेविल्स: हिमवीरों की बहादुरी पर बनी शॉर्ट फिल्म, देखें कैसे चल था रेस्क्यू अभियान
बता दें कि मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चमोली जिले में भी बीते कई दिनों से लगातार बारिश जारी है. जिस कारण अलनकंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बारिश के कारण नमामि गंगे योजना के तहत बने सभी घाट पूरी तरह डूब चुके हैं. वहीं, बारिश से घाटों पर बनाई गई सुरक्षा रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से जलमग्न हुई शिव मूर्ति. आलम ये है कि घाट किनारे लगीं स्ट्रीट लाइटें भी नदी में बह चुकी हैं. भारी बारिश के कारण शिवमूर्ति भी डूबने के कगार पर है. लगातार बारिश के चलते अलनकंदा नदी के जल स्तर में तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से आस-पास के आवासीय भवनों को भी खतरा है. केदारघाटी में भी लगातार तेज बारिश होने से मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में केदारघाटी के लोगों को साल 2013 जैसी आपदा का डर सता रहा है.