उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: आपदा के 9 साल बाद शुरू हुआ गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय - Gaurikund Primary School Latest News

गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय को आपदा के 9 साल बाद शुरू कर दिया गया है. स्कूल के पुनर्निर्माण के बाद यहां एक बार फिर से कक्षाएं विधिवत संचालित होने लगी हैं.

gaurikund-primary-school-started-after-9-years-of-disaster
आपदा के 9 साल बाद शुरू हुआ गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय

By

Published : Apr 7, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 4:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: आपदा के नौ साल बाद गौरीकुंड में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया है. यहां 15 छात्रों ने प्रवेश भी ले लिया है. यह प्राथमिक विद्यालय 16-17 जून 2013 की आपदा में ध्वस्त हो गया था. गौरीकुंड के प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्त हो जाने से छात्रों को पांच किमी दूर सोनप्रयाग जाना पड़ता था.

आपदा में ध्वस्त हुए प्राथमिक विद्यालय गौरीकुंड का नौ वर्षों बाद पुनर्निर्माण हो गया है. विद्यालय के पुनर्निर्माण में ग्रामीणों के साथ-साथ यहां शिक्षा विभाग ने भी सहयोग दिया है. ग्रामीण भी विद्यालय खुलने से बेहद खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा विद्यालय खुलने से अब बच्चों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. गौरीकुंड में ही उन्होंने शिक्षा प्राप्त हो पायेगी. वहीं, इस स्कूल के फिर से शुरू होने से बच्चे भी उत्साहित हैं.

आपदा के 9 साल बाद शुरू हुआ गौरीकुंड प्राथमिक विद्यालय.

पढ़ें-उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सदन की कार्यवाही पर हुई चर्चा

बता दें जून 2013 की केदारनाथ आपदा में यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. गौरीकुंड में कई ढाबे, होटल, लाज, घर और स्कूल बह गए थे. जिससे यहां काफी नुकसान हुआ था. केंद्र व राज्य सरकार ने केदारनाथ को संवारने का कार्य किया. यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड में स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से काम किया गया. जिससे धीरे-धीरे यहां स्थिति सामान्य होती चली गई.

Last Updated : Apr 7, 2022, 4:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details