उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर कॉर्बेट पार्क पहुंचे क्रिकेटर यूसुफ पठान, बाघों का करेंगे दीदार - Former Indian Cricketer Yusuf Pathan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Former Indian Cricketer Yusuf Pathan) कॉर्बेट पार्क (Cricketer Yusuf Pathan reached Corbett Park) पहुंचे हैं. यहां वे अपने दोस्तों के साथ आए हैं. वे दो दिनों तक कॉर्बेट पार्क और उसके अलग-अलग जोनों में घूमेंगे.

Former Indian cricketer Yusuf Pathan reached Corbett Park
कॉर्बेट पार्क पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान

By

Published : May 22, 2022, 5:36 PM IST

रामनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Former Indian Cricketer Yusuf Pathan) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. यूसुफ पठान (Cricketer Yusuf Pathan reached Corbett Park) ढिकाला जोन के खिनानौली क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ दो दिन गुजारेंगे.

युसूफ खान पठान दो दिन के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला ज़ोन के खिनानौली में अपने 6 दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे. यहां वे 2 दिन जंगल और वन्यजीवों का दीदार करेंगे. आज उन्होंने कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. युसूफ पठान के साथ फोटो खिंचवाकर कर्मचारी भी बेहद खुश नजर आए.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर पुलिस मुख्यालय CCTV के जरिये रख रहा नजर, DGP ने कही ये बात

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर पहुंचे हैं. यूसुफ पठान अपनी गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने जाते हैं. यूसुफ पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी.

ज्यादातर क्रिकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेले हैं. पठान ने फरवरी 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. यूसुफ पठान पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. जिनका जन्म गुजरात में हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details