रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि रेंज में वन आरक्षी के पद पर नियुक्त विद्या रावत ने 25वें अखिल भारतीय फोरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2020 में स्वर्ण पदक जीता है. भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विद्या ने पदक जीतकर न केवल जनपद का बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. विद्या रावत के स्वर्ण पदक जीतने पर वन विभाग और पूरे जनपद में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें:सड़क निर्माण के चलते स्कूल की दीवारों पर पड़ी दरारें, खतरे में नौनिहालों की जान
अगस्त्यमुनि रेंज की रजिस्ट्रार अधिकारी आलोकी ने बताया कि वन विभाग की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता इस साल 3 से 7 मार्च तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी. जिसमें वन आरक्षी विद्या रावत ने भारोत्तोलन के 84 किलोग्राम का भारवर्ग की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. विद्या रावत इससे पहले इसी प्रतियोगिता में पिछले दो साल राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक से एक कदम दूर रही थी. लेकिन, इस बार उन्होंने प्रतियोगिता से पहले हल्द्वानी में एक महीने का कड़ा प्रशिक्षण लिया था.
विद्या रावत के जनपद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विद्या रावत मूल रूप से अगस्त्यमुनि ब्लॉक के रूमसी गांव की रहने वाली है. उनके पति विजयपाल रावत होटल व्यवसायी हैं. उनके स्वर्ण पदक जीतने पर गांव में खुशी का माहौल है.