उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदार धाम में यात्रियों का 'बर्फीला' स्वागत, कपाट खुलने के बाद पहला हिमपात - Uttarakhand News

चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. शनिवार को केदारनाथ में हुई ताजा बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है. जोरदार बर्फबारी होने के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिये मंदिर परिसर में मौजूद हैं.

snowfall in kedarnath

By

Published : May 11, 2019, 5:17 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही शनिवार को धाम में पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद केदारनाथ में ठंड बढ़ गई है. मौजूदा समय में धाम में 4 से 5 हजार के बीच श्रद्धालु मौजूद हैं. बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है.

कपाट खुलने के बाद पहला हिमपात

बता दें कि इससे पहले धाम में दिसंबर महीने से लगातार बर्फबारी हो रही है, इसकी वजह से धाम में अभी भी 5 से 10 फीट तक बर्फ जमी हुई है. फिलहाल यात्री मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद धाम में पहली बर्फबारी हुई

पढ़ें- बदरीनाथ में हेलीकॉप्टर से हाजिरी लगाने पहुंचे तो गंवा सकते हैं सत्ता, इंदिरा-आडवाणी हैं भुक्तभोगी

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि धाम में जोरदार बर्फबारी होने के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिये मंदिर परिसर में मौजूद हैं और बाबा के दर्शनों के साथ बर्फबारी का भी आनंद ले रहे हैं.

श्रद्धालु बाबा के दर्शन साथ बर्फबारी का भी आनंद ले रहे हैं

पढ़ें- केदारनाथ धाम: हेलीकॉप्टर की गर्जना से गिर सकते हैं ग्लेशियर, SDRF को किया गया अलर्ट

ताजा बर्फबारी से केदारपुरी सहित आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर फैल गई है, जिस कारण यहां पुनर्निर्माण कार्य रुक गये हैं. तेज हवाओं के साथ बर्फ गिरने से केदारघाटी के गांवों में भी ठंडक ज्यादा होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details