उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल की आग में घिरा उमरानारायण मंदिर परिसर, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मंगलवार को उमरानारायण मंदिर परिसर तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उमरानारायण मंदिर परिसर में लगी आग.

By

Published : May 28, 2019, 11:45 PM IST

रुद्रप्रयाग:नगर के उमरानारायण मंदिर में इन दिनों धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. वहीं क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मंगलवार को मंदिर परिसर तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उमरानारायण मंदिर परिसर में लगी आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

जानकारी के अनुसार उमरानारायण मंदिर परिसर में मंगलवार को अनुष्ठान चल रहा था. तभी अचानक आस-पास के जंगलों में लगी आग मंदिर परिसर तक फैल गई. अनुष्ठान में मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

बता दें कि क्षेत्र के जंगलों में लम्बे समय से आग लगी हुई है. आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ है. इससे प्रदूषण के चलते स्थानीय लोगों को आंखों में जलन, खुजली, खांसी, नजला जैसी शारीरिक दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही आग के चलते तापमान भी बढ़ रहा है.

ग्रामीण दशरथ सिंह बिष्ट ने बताया कि परिसर के पास के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगाई थी. तेज हवा के चलते आग कुछ ही देर में मंदिर परिसर तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि यदि यह घटना रात्रि की होती तो अधिक नुकसान हो सकता था.

दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से अधिकांश वन क्षेत्र जलकर राख हो चुके हैं. वन महकमे को आग की सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. आखिरकार ग्रामीणों को ही आग बुझानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details