रुद्रप्रयाग:उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) के तत्वावधान में बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में पचास लाख का निवेश केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसका लाभ बच्छणस्यूं के साथ ही पूरे जनपद को मिलेगा.
खांकरा गांव के फतेहपुर में विधायक भरत चौधरी ने निवेश केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि निवेश केंद्र बनने से आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को इससे फायदा मिलेगा. ग्रामीणों को उद्यानीकरण से संबंधित बीज, पौधे, खाद सहित कृषि यंत्र और इनसे जुड़ी जानकारियां ग्रामीणों को मिलेगी. कृषक उद्यानिकी के माध्यम से स्वरोजगार जुड़कर आजीविका उपार्जित कर सकते हैं. इसके साथ ही विधायक चौधरी ने क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, संचार के लिए किए जा प्रयास के बारे में भी अवगत कराया.