रुद्रप्रयाग:जिले के गुलाबराय मैदान में जिला सेवायोजन विभाग, कौशल विकास एवं दीनदयाल कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें सात नियोजकों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान 345 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया. जिनमें से 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
बता दें कि प्लास्टिक तकनीकी के क्षेत्र में कार्यरत डोईवाला स्थित सिपेट, स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी 108 सेवा, गुणवत्ता प्रबंधन से संबंधित रॉकमेन होटल मैनेजमेंट, टाटा स्ट्राइव एवं मार्केटिंग से जुड़ी पल्स इंटरनेशनल के साथ एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कौशल विकास प्रशिक्षण से संबंधित ऐसिट्स इंफोटेक लिमिटेड जैसी कंपनियों में दो सौ पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया की गई. जिसमें 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. साथ ही 178 अभ्यर्थियों का पुनः साक्षात्कार किया जायेगा.
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकारी क्षेत्रों के अलावा निजी क्षेत्रों में कार्य करने के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाए हैं. यदि सरकारी विभागों में भर्ती के लिए पंजीकरण करवाना होता तो हजारों की संख्या में भीड़ जुटती, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने के लिए पहाड़ का युवा तैयार नहीं है.