रुद्रप्रयाग:जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय कक्ष में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वालंटियर अपना योगदान देने के लिए सीएमओ को रेड क्रॉस एप तैयार करने को कहा है. साथ ही वैश्विक कोरोना संकट से बचाव के लिए जन-जागरुकता सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही जनपद से मुंशी चैमवाल को रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया.