उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित - चैंपियन आफ द वार्ड

नगर पालिका के बारात घर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके तहत सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह के तहत नगर में चलाए गए जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी, चैंपियन आफ द वार्ड, पर्यावरण मित्रों और लक्की ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया गया.

जिलाधिकारी ने किया सम्मानित किया.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:25 AM IST

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका के बारात घर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके तहत सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह के तहत नगर में चलाए गए जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी, चैंपियन आफ द वार्ड, पर्यावरण मित्रों और लक्की ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया गया. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस अभियान के दूसरे चरण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डोर टू डोर कलेक्शन के दौरान सभी लोग अनिवार्य रूप से कूडे़ को अलग-अलग करके दें.

जिलाधिकारी ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़े:पंचायत चुनावः सीएम त्रिवेंद्र बोले- सरकार है पूरी तरह से तैयार, हरिद्वार में नहीं होगा चुनाव

बता दें कि सोर्स सेग्रिगेशन सप्ताह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नोडल अधिकारी को दस हजार, द्वितीय को पांच हजार और तृतीय को तीन हजार रूपये का चेक दिया गया है. साथ ही चैंपियन ऑफ द वार्ड प्राप्त करने वाले 22 स्कूली बच्चों को प्रतीक चिन्ह और गिफ्ट दिया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 पर्यावरण मित्रों को सूट दिया गया है.

वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि अभियान को जनपद में निरंतर बनाए रखने की जरूरत है. तब जाकर कूडे़ का सुनियोजित प्रबन्धन चलता रहेगा. नगर पालिकाओं को अपनी ब्रांडवेल्यू बढ़ाने की आवश्कयता है. नगर पंचायत तिलवाडा की ओर से जैविक कूडे़ से खाद बनाई जा रही है, जिसकी पहचान व जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर है.

इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को पर्यावरण मित्रों की समस्याओं को सुनने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी पर्यावरण मित्रों को बरसाती, हेल्मेट, ग्लव्ज, वर्दी और अन्य सामाग्री दी जाए.

नगर पालिका के बारात घर में स्वच्छता के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मोबाइल नम्बर (7017001122) जारी किया है. जिसमें सभी पर्यावरण मित्र और जनता अपनी समस्या व सुझाव फोन और व्हाट्स एप के माध्यम से दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details