रुद्रप्रयागः प्रभारी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला खनन न्यास निधि की बैठक ली. बैठक में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोविड-19 वायरस में संक्रमण और बचाव की समीक्षा भी ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों को न्यास निधि से स्वास्थ्य उपकरण और मरम्मत के लिए 33 लाख रुपये दिए. साथ ही कहा कि प्रधानों को दस-दस हजार रुपये भी दिए गए.
प्रभारी मंत्री धन सिंह ने ली जिला खनन न्यास निधि की बैठक. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्णय लिया है कि जो भी प्रवासी घर लौट रहे हैं, उनके लिए खाने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. साथ ही प्रधानों के खातों में दस-दस हजार रुपये डाले गए हैं और प्रधानों को अधिकार दिए गए हैं कि वे राज्य और 14वें वित्त से बीस फीसदी धनराशि गांवों में खर्च कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री-यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू करने पर मंदिर समिति और पुरोहितों ने जताई आपत्ति
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर स्वास्थ्य विभाग की ओर से समस्त आशा कार्यकत्रियों को इंफ्रारेड गन मीटर उपलब्ध करा दिया जाएगा. बैठक में प्रभारी मंत्री ने पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटरों में आ रही समस्याओं के बारे में कहा कि प्रवासियों की सुरक्षा समेत क्वारंटाइन सेंटर पर साफ-सफाई के लिए राज्य वित्त व 14वें वित्त से 20 फीसदी धनराशि ग्राम पंचायतों को तीन दिन के भीतर अवमुक्त कर दी जाएगी. जिसका इस्तेमाल प्रधान कोविड संक्रमण को रोकने के काम में कर सकते हैं.
ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी जल्द प्रवासियों की संख्या के आधार पर दस और पांच हजार की धनराशि कोविड कार्यों के लिए तीन दिन में खातों में मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल और तीन किलो दाल जल्द ही दी जाएगी. बैठक में खनिज अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में करीब एक करोड़ रुपये न्यास निधि में है, जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि कार्यों में खर्च किया जा सकता है.
गलत अफवाह फैला रहे लोगः रावत
सोशल मीडिया पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री कार्यवाहक बनाए जाने की खबर वायरल हो रही है. जिस पर उन्होंने कहा कि यह झूठी खबर फैलाई गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोकप्रिय छवि से लोग बौखलाए हुए हैं और ऐसे गलत बातों को फैला रहे हैं. विरोधी लोग ऐसी झूठी अफवाहों को हवा देने का काम कर रहे हैं. रावत ने कहा कि इस गलत अफवाह का वे विधिवत खंडन कर चुके हैं और ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा गया है.