उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं जाम की समस्या से परेशान, कांग्रेस ने लापरवाही का लगाया आरोप - jam problems during Char Dham Yatra

jam problems during Char Dham Yatra in Rudraprayag केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को यात्रा मार्गों पर जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. दरअसल प्रवेश द्वार खांखरा से कुछ दूरी पर सिरोबगड़ से जाम की समस्या शुरू हो जाती है, जो गौरीकुंड पहुंचने तक भी खत्म नहीं होती.

Etv Bharat
Etv Bharatचारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं जाम की समस्या से परेशान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 7:44 PM IST

चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं जाम की समस्या से परेशान

रुद्रप्रयाग: इन दिनों चारधाम यात्रा ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है. यात्रा में हर दिन दस हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है, लेकिन यात्रा के परवान चढ़ते ही व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई हैं. जिसका उदाहरण जगह-जगह हाईवे पर जाम की स्थिति बनना है. ऐसे में श्रद्धालु घंटों जाम में फंस रहे हैं. धूप और प्यास में श्रद्धालु बाबा केदार की यात्रा करने को मजबूर हैं.

बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ से शुरू हुई जाम की समस्या केदारनाथ हाईवे के शुरू होने के बाद तिलवाड़ा से फिर शुरू हो जाती है. यहां भी घंटों जाम लग रहा है. जिससे भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसके बाद सिल्ली से अगस्त्यमुनि तक दो से तीन किलोमीटर लंबे जाम से भी यात्री गुजरने को मजबूर हैं. केदारनाथ हाईवे के अगस्त्यमुनि, भीरी, काकड़ागाड़, कुंड, गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर और सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक जाम से यात्री परेशान हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि जाम की समस्या से यात्री परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है. आलम ये है कि यात्रा मार्गों पर घंटों जाम लग रहा है. पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेंजर जगहों पर जवानों की तैनाती ना होना जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा, ऑनलाइन होगी चालानी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा भदाणे ने कहा कि केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही डेंजर वाले स्थानों पर भी पुलिस और पीआरडी के जवानों को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अगर लापरवाही बरती जाती है, तो जवानों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर लग रहा घंटों जाम, यात्रियों को झेलनी पड़ रही फजीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details