रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि के देवेंद्र सिंह नेगी (Devendra Singh Negi) की नियुक्ति आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) के धातुकर्म एवं पदार्थ इंजीनियरिंग विभाग (Department of Metallurgical Engineering and Materials Science) में सहायक प्रोफेसर के पद पर होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. उनकी इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते दी है. लोगों ने कहा है कि उनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी.
चिल्ड्रन एकेडमी एवं राइका अगस्त्यमुनि के छात्र रहे देवेंद्र सिंह नेगी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ विद्यालय का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. संसाधनों की कमी से जूझते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचना आसान नहीं होता है लेकिन देवेंद्र ने वो कर दिखाया है, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है. एक छोटे से कस्बे के अल्प संसाधनों के साथ संसाधनों से युक्त अन्य छात्रों से स्पर्धा करते हुए उनकी यह सफलता कई मायनों में बहुत बड़ी है.
आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेने के लिए ही कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना होता है. ऐसे में उस प्रतिष्ठित संस्थान में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए देवेंद्र को कितनी स्पर्धा करनी पड़ी होगी, यह उनकी सफलता से ही जाहिर होता है. मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद की बसुकेदार तहसील के पठालीधार क्षेत्र के सिनघाटा गांव के निवासी देवेंद्र ने अगस्त्यमुनि में अपने पिता के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण की है.