रुद्रप्रयाग: जिला आपदा अनुक्रिया बल (डीडीआरएफ) की टीम ने केदारनाथ पहुंचकर धाम में हुई बर्फबारी का जायला लिया. इस दौरान टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से पैदल मार्ग और केदारनाथ धाम की वीडियोग्राफी भी की. धाम के वीडियो को टीम जिलाधिकारी को दिखाएगी, जिसके बाद आगामी यात्रा की तैयारियां की जाएगी.
डीडीआरएफ इंचार्ज भगवान सिंह रौथाण के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम केदारनाथ धाम पहुंची. टीम ने संपूर्ण केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम का ड्रोन कैमरे की मदद से वीडियोग्राफी की. फिलहाल केदारनाथ धाम में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जमी है. रास्ते पर दो स्थानों पर ग्लेशियर बने हुये हैं. बड़ी लिनचौली और छोटी लिनचौली के बीच दो जगह पर ग्लेशियर बनी हुई है. रुद्रा प्वांइट से पहले भी एक ग्लेशियर है. बाकी पैदल मार्ग सही है. टीम पैदल मार्ग से ही केदारनाथ गई थी और पैदल मार्ग से ही वापस लौटी. टीम में ललित सेमवाल, केसर सिंह और कुलदीप राणा मौजूद थे.