उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीडीआरएफ टीम ने केदारनाथ का लिया जायजा, ड्रोन कैमरे से की वीडियोग्राफी - Rudraprayag DM Manuj Goyal

डीडीआरएफ टीम ने केदारनाथ में हुई बर्फबारी का जायजा लिया. टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से पैदल मार्ग और केदारनाथ धाम की वीडियोग्राफी भी की.

rudraprayag
डीडीआरएफ टीम ने केदारनाथ का लिया जायजा

By

Published : Jan 24, 2021, 2:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला आपदा अनुक्रिया बल (डीडीआरएफ) की टीम ने केदारनाथ पहुंचकर धाम में हुई बर्फबारी का जायला लिया. इस दौरान टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से पैदल मार्ग और केदारनाथ धाम की वीडियोग्राफी भी की. धाम के वीडियो को टीम जिलाधिकारी को दिखाएगी, जिसके बाद आगामी यात्रा की तैयारियां की जाएगी.

डीडीआरएफ इंचार्ज भगवान सिंह रौथाण के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम केदारनाथ धाम पहुंची. टीम ने संपूर्ण केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम का ड्रोन कैमरे की मदद से वीडियोग्राफी की. फिलहाल केदारनाथ धाम में डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जमी है. रास्ते पर दो स्थानों पर ग्लेशियर बने हुये हैं. बड़ी लिनचौली और छोटी लिनचौली के बीच दो जगह पर ग्लेशियर बनी हुई है. रुद्रा प्वांइट से पहले भी एक ग्लेशियर है. बाकी पैदल मार्ग सही है. टीम पैदल मार्ग से ही केदारनाथ गई थी और पैदल मार्ग से ही वापस लौटी. टीम में ललित सेमवाल, केसर सिंह और कुलदीप राणा मौजूद थे.

डीडीआरएफ टीम ने केदारनाथ का लिया जायजा

ये भी पढ़ें:बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि बर्फबारी कम होने के बाद केदारनाथ में दोबारा से पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने हैं. धाम में कितनी बर्फबारी हुई है और बर्फ से क्या स्थिति बनी है. इसके जायजा के लिए टीम भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि यात्रा तैयारियों को लेकर पहली बैठक आयोजित हो गई है और जल्द ही प्रशासन की टीम केदारनाथ का जायजा लेगी. यात्रा से संबंधित सभी विभागों से उनके सुझाव मांगे गए हैं. अब धीरे-धीरे यात्रा तैयारियां भी शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details