रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिटटा में इन दिनों सैलानियों के आने से एक बार फिर गुलजार हो गया है. कोरोना कर्फ्यू की वजह से स्थानीय व्यापारियों के कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा था. वहीं, अब पर्यटन स्थल पर पर्यटक भारी तादाद में पहुंच से स्थानीय व्यापारियों का व्यापार पटरी पर लौटने लगा है और आय में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है, जिससे व्यापारी काफी खुश हैं.
दरअसल, 3 महीने तक चले कोरोना कर्फ्यू के बाद जुलाई में मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले चोपता में सैलानियों की भीड़ उमड़ने के बाद की रंगत देखते ही बन रही है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान चोपता की हसीन वादियों में वीरानी सी छाई थी, लेकिन अब सैलानियों का जमावड़ा होने से यहां की हसीन वादियों की खोई हुई रंगत एक बार फिर से वापस लौट आई है. उधर, सैलानियों की चहलकदमी से पूरा तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र अब गुलजार होने लगा है. चोपता में तो सभी होटल और लाॅज एडवांस में बुक हो रहे हैं.