उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त जिले में फिर कोरोना की दस्तक, एक महिला संक्रमित - Corona knocked again in Corona Free District, a woman infected In Rudraprayag

कोरोना मुक्त होने के एक सप्ताह बाद ही रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को एक पॉजिटिव केस सामने आया है.

Rudraprayag
कोरोना मुक्त जिले में फिर दी कोरोना ने दस्तक, एक महिला संक्रमित

By

Published : Jul 12, 2020, 8:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना मुक्त हुए जिले को अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ था कि रविवार को फिर से एक पॉजिटिव केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जखोली ब्लॉक के एक गांव में 57 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में जखोली ब्लॉक के एक गांव में 57 वर्षीय महिला 2 जुलाई को परिवार के चार सदस्यों के साथ दिल्ली से लौटी थी, जिसके बाद 7 जुलाई को महिला सहित परिवार के 5 लोगों का सैंपल लिया गया था. वहीं, आज महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

पढ़े-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

बताते चलें कि 5 जुलाई को जिले में सभी 66 पॉजिटिव केस स्वस्थ होकर घर चले गए थे, इसलिए जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से कोरोना का मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details