उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'घौर रा, सुरक्षित रा' गढ़वाली शॉर्ट फिल्म रिलीज, कोरोना को लेकर कर रही जागरूक - घौर रा, सुरक्षित रा

कोरोना महामारी से जागरूकता को लेकर गढ़वाली शॉर्ट फिल्म कोविड-19 घौर रा, सुरक्षित रा को रिलीज किया गया है. यह शॉर्ट फिल्म उपासना सेमवाल ऑफिशियल यूट्यूब पर उपलब्ध है.

rudraprayag news
गढ़वाली फिल्म

By

Published : May 17, 2020, 8:48 AM IST

Updated : May 17, 2020, 12:43 PM IST

रुद्रप्रयागः कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए स्थानीय कलाकारों ने गढ़वाली में (कोविड-19 घौर रा, सुरक्षित रा) शॉर्ट फिल्म बनाई गई है. जिसका लोकार्पण रुद्रप्रयागडीएम मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने किया. फिल्म में प्रवासी व्यक्ति के गांव आने, उसके रहन-सहन, खान-पान और लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव होने तक को दर्शाया गया है. इस फिल्म को गढ़वाली कवयित्री उपासना सेमवाल के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है.

'घौर रा, सुरक्षित रा' गढ़वाली शॉर्ट फिल्म रिलीज.

फिल्म में प्रधान से प्रवासी की नोकझोंक, गांव में भाभी से हंसी ठिठोली समेत कई अन्य मनोरंजक प्रेरक दृश्यों को दर्शाया गया है. लोकार्पण अवसर पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय कलाकारों ने लॉकडाउन के बावजूद कम संसाधनों में यह फिल्म बनाई है. यह संभवतः कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए राज्य की पहली फिल्म है. जिसमें ठेठ ग्रामीण परिवेश के अंतर्गत होम क्वारेंटाइन, स्वच्छता और जन जागरूकता के बारे में अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी फिल्म के माध्यम से लोगों से जागरूक रहने की भी अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

कलश संस्था के प्रणेता ओम प्रकाश सेमवाल ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ गढ़वाली भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए ऐसी शॉर्ट फिल्मों की नितांत आवश्यक है. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भावुक, मनोरंजक और हास्य दृश्यों को फिल्म में समाहित किया है. फिल्म की मुख्य अदाकारा उपासना सेमवाल ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास है, जिसमें लॉकडाउन के सभी नियमों को प्रदर्शित और अनुपालित किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह शार्ट फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी. वर्तमान में भी विभिन्न विभागों की ओर से उनके काव्य पाठ के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऐसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट उनके पास तैयार है. जल्द ही इन फिल्मों का निर्माण भी किया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details