रुद्रप्रयागः कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए स्थानीय कलाकारों ने गढ़वाली में (कोविड-19 घौर रा, सुरक्षित रा) शॉर्ट फिल्म बनाई गई है. जिसका लोकार्पण रुद्रप्रयागडीएम मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने किया. फिल्म में प्रवासी व्यक्ति के गांव आने, उसके रहन-सहन, खान-पान और लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव होने तक को दर्शाया गया है. इस फिल्म को गढ़वाली कवयित्री उपासना सेमवाल के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है.
फिल्म में प्रधान से प्रवासी की नोकझोंक, गांव में भाभी से हंसी ठिठोली समेत कई अन्य मनोरंजक प्रेरक दृश्यों को दर्शाया गया है. लोकार्पण अवसर पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय कलाकारों ने लॉकडाउन के बावजूद कम संसाधनों में यह फिल्म बनाई है. यह संभवतः कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए राज्य की पहली फिल्म है. जिसमें ठेठ ग्रामीण परिवेश के अंतर्गत होम क्वारेंटाइन, स्वच्छता और जन जागरूकता के बारे में अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी फिल्म के माध्यम से लोगों से जागरूक रहने की भी अपील कर रहे हैं.