उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः छड़ी यात्रा का भक्तों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत, कल केदारनाथ होगी रवाना

हरिद्वार से बीते बीते 17 सितंबर से शुरू हुई छड़ी यात्रा सोनप्रयाग पहुंच गई है. जो कल केदारनाथ धाम पहुंचेगी. यात्रा के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर भक्तों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया.

chhadi yatra
छड़ी यात्रा

By

Published : Sep 22, 2020, 8:35 PM IST

रुद्रप्रयागःचारधामों और देवस्थलों के लिए निकली जूना अखाडे़ की छड़ी यात्रा के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया. कोटेश्वर मंदिर में कुछ देर रुकने के बाद छड़ी यात्रा रात्रि प्रवास के लिए सोनप्रयाग पहुंची. यहां भी छड़ी यात्रा का भक्तों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. कल सुबह छड़ी यात्रा केदारनाथ धाम को रवाना होगी.

बता दें कि बीते 17 सितंबर को हरिद्वार से छड़ी यात्रा का आगाज हुआ था. सोमवार रात को खिर्सू में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को यात्रा जिला मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित कोटेश्वर पहुंची. यहां पर भक्तों ने कोटेश्वर मंदिर के महंत शिवानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में छड़ी यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया. जूना अखाड़े हरिद्वार के तीस साधु-संतों की छड़ी यात्रा के कोटेश्वर मंदिर पहुंचते ही सीता माता के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा.

ये भी पढ़ेंःमिलिए देहरादून की दो मम्मियों से, कमाती हैं सालाना दो करोड़ रुपए

जूना अखाड़ा हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय सभापति और छड़ी यात्रा प्रमुख महंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि इस यात्रा से प्रदेश के तीर्थों को नई पहचान मिलने के साथ ही तीर्थांटन को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड में करीब चालीस दिन तक यह छड़ी यात्रा चलेगी और इस यात्रा के माध्यम से लोगों को एक अच्छा संदेश देने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हर साल इस यात्रा को लेकर कोटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचते हैं, जिससे भक्तों को यात्रा के दर्शन करवाए जा सकें. कोटेश्वर मंदिर में दो घंटे रुकने के बाद यात्रा ने रात्रि विश्राम के लिए सोनप्रयाग के लिए प्रस्थान किया. सोनप्रयाग पहुंचने पर छड़ी यात्रा का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details