रुद्रप्रयाग:चारधाम परियोजना संघर्ष समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए. बैठक में तय हुआ कि जब तक सरकार प्रभावित व्यवसायियों व भवन स्वामियों को मुआवजा और उनके रोजगार के लिए मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण नहीं कर देती, तब तक भवनों पर हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा. इसके साथ ही समिति ने निर्णय लिया है कि 24 नवंबर को रुद्रप्रयाग में एक बैठक आहूत की जाएगी. जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बुलाया जाएगा.
बदरी-केदार मंदिर समिति में आयोजित चारधाम परियोजना संघर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोहित डिमरी ने कहा कि अधिकतर व्यापारी लोन लेकर अपना रोजगार चला रहे हैं. आज उनके सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण और सिर छुपाने के लिए छत की चिंता है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की है और आज उनके परिजनों को खदेड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुआवजा मिले बिना कोई भी दुकान-मकान खाली नहीं किया जाएगा.