उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः मुआवजे को लेकर प्रभावितों ने भरी हुंकार, बोले- भवनों को नहीं लगाने देंगे हाथ - रुद्रप्रयाग चारधाम परियोजना संघर्ष समिति

रुद्रप्रयाग में प्रभावितों ने बैठक कर अपनी समस्याओं को सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना मुआवजे के वे अपने भवनों को खाली नहीं करेंगे.

मुआवजे को लेकर प्रभावितों ने भरी हुंकार.

By

Published : Nov 17, 2019, 8:32 AM IST

रुद्रप्रयाग:चारधाम परियोजना संघर्ष समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए. बैठक में तय हुआ कि जब तक सरकार प्रभावित व्यवसायियों व भवन स्वामियों को मुआवजा और उनके रोजगार के लिए मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण नहीं कर देती, तब तक भवनों पर हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा. इसके साथ ही समिति ने निर्णय लिया है कि 24 नवंबर को रुद्रप्रयाग में एक बैठक आहूत की जाएगी. जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बुलाया जाएगा.

बदरी-केदार मंदिर समिति में आयोजित चारधाम परियोजना संघर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोहित डिमरी ने कहा कि अधिकतर व्यापारी लोन लेकर अपना रोजगार चला रहे हैं. आज उनके सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण और सिर छुपाने के लिए छत की चिंता है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की है और आज उनके परिजनों को खदेड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुआवजा मिले बिना कोई भी दुकान-मकान खाली नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-मेहमान परिंदों की हिफाजत के लिए स्पेशल टीम गठित, शिकारियों पर पैनी नजर

व्यापारी लक्ष्मण भंडारी, जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने जोर-जबर्दस्ती की तो इसका विरोध किया जाएगा. व्यापारियों और भवन स्वामियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. सह कोषाध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी, केपी ढोंडियाल ने कहा कि 24 नवंबर को सभी प्रभावित बैठक करेंगे. जिसमें सांसद, दोनों स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी, एसडीएम को भी आमंत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details