रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटे बाजार विजय नगर व पुराने देवल में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने आठ वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ छोटी कारें शामिल हैं, जबकि एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भी विजयनगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे. जिसमें चोर सामान के साथ नगदी को उड़ा ले गये थे, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी, मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोगों में खासा आक्रोश है.
व्यापारियों का आरोप है कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस गम्भीर नहीं है. अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस-पास के कस्बों में अज्ञात बदमाशों पर नजर रखने वाली 'तीसरी आंख' में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पड़ा हुआ है.
आलम यह है कि शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे़ हुए हैं. ऐसे में कैसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जायेगी? बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस भी रात को गश्त नहीं मारती है, जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुंचाने के रूप में सामने आ रहा है.