रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे पर सफर करना इन दिनों खतरनाक साबित हो रहा है. खासकर रुद्रप्रयाग के निकट रैंतोली में हाईवे पर नालियों का निर्माण न होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवे के ऊपरी छोर पर गहरी-गहरी नालियां खोदी गई हैं, जिससे रात के समय इन नालियों में वाहन गिर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश जताते हुये शीघ्र ही नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है.
दरअसल, बदरीनाथ हाईवे पर अभी भी ऑल वेदर रोड़ का कार्य गतिमान है. रुद्रप्रयाग बाजार और आस-पास के क्षेत्रों में अभी भी नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. कार्यदायी संस्था आरसीसी कंपनी ने हाईवे किनारे नालियों को कई माह पहले खोद तो दिया है लेकिन पूर्ण रूप से नालियों का निर्माण नहीं किया है. जिस कारण ये नालियां अब जानलेवा साबित हो रही हैं.
रुद्रप्रयाग के निकट रैंतोली में कार्यदायी संस्था ने गहरी-गहरी नालियां खोद के छोड़ दी हैं. हाईवे संकरा होने के कारण रात के समय वाहन इन नालियों में गिर रहे हैं. आज भी एक कार नाली के कारण हादसे का शिकार हो गई. कार में बैठे लोगों को हल्की चोंटे आई हैं. किसी तरह मशीन के जरिये कार को बाहर निकाला गया.