रुद्रप्रयाग:राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि अंतिम छोर तक निवासरत आम जनमानस को योजनाओं का लाभ मिले. उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए. इसके लिए संचालित विकास योजनाएं उन तक पहुंचानी जरूरी है, जिससे उन्हें लाभ मिल सके. इसी उद्देश्य के साथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की नसीहत दी. मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता के साथ पूर्ण करें. साथ ही जॉब कार्ड धारकों का भुगतान समय से कराएं. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराने के लिए उन्हें क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उत्तम किस्म का कृषि बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनकी अधिक पैदावार हो सके और समय-समय पर सभी किसानों को उचित प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए.
पढ़ें-MCD चुनाव में काम नहीं आया CM का धुआंधार प्रचार! 20 वॉर्डों में किया कैंपेन, 8 में मिली जीत
वहीं, आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला समूहों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादकों को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि उनकी आजीविका में वृद्धि हो सके. प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन सड़कों पर तत्परता से कार्य कराएं और सड़क कटान के कारण ग्रामीणों की मुआवजे का धनराशि का भुगतान यथाशीघ्र करें. आपदा के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन सड़कों को यथासंभव मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए.