उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़ा व्यापारी की मौत, दुकान में पंखे से लटका मिला शव

प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

suicide
आत्महत्या

By

Published : Mar 20, 2021, 7:15 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यापारी का शव दुकान में ही पंखे से लटका हुआ मिला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला अनीस अहमद (45) पिछले 15 सालों से अगस्त्यमुनि विजयनगर के बीच किराए की दुकान में कपड़े का व्यापार करता था. प्रथम दृष्टया यह मामला कर्ज और व्यापार में चल रही मंदी के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने का लग रहा है.

पढ़ें-शिवदास हत्याकांड: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है. परिजनों की मामले की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष जयपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विभिन्न कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details