रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे स्थित बांसवाड़ा में लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिससे हाईवे को बंद कर दिया गया है. उधर पहाड़ी भी लगातार टूट रही है. ऐसे में स्थानीय लोग बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, इन दिनों केदारघाटी में आए दिन बारिश हो रही है, जिसके कारण केदारनाथ स्थित बांसवाड़ा हाईवे की पहाड़ियां दरक रही हैं. पहाड़ी टूटने की वजह से हाईवे बंद कर दिया गया था. वहीं, प्रशासनिक कर्मचारी हाईवे खोलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन यहां पर पहाड़ी टूटने का सिलासिला लगातार जारी है. ऐसे में हाईवे खोलने का कार्य अभी रोका दिया गया है.