उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: भू-स्खलन के चलते बांसवाड़ा हाईवे बंद - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग में इन दिनों केदारघाटी में बारिश के चलते हाईवे पर लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिसके चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है.

kedarnath
भू-स्खलन के चलते हाईने बंद

By

Published : May 7, 2020, 5:05 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे स्थित बांसवाड़ा में लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिससे हाईवे को बंद कर दिया गया है. उधर पहाड़ी भी लगातार टूट रही है. ऐसे में स्थानीय लोग बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, इन दिनों केदारघाटी में आए दिन बारिश हो रही है, जिसके कारण केदारनाथ स्थित बांसवाड़ा हाईवे की पहाड़ियां दरक रही हैं. पहाड़ी टूटने की वजह से हाईवे बंद कर दिया गया था. वहीं, प्रशासनिक कर्मचारी हाईवे खोलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन यहां पर पहाड़ी टूटने का सिलासिला लगातार जारी है. ऐसे में हाईवे खोलने का कार्य अभी रोका दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने लिया तुरंत एक्शन

वहीं, लॉकडाउन के चलते इन दिनों केदारनाथ यात्रा बंद है, जिसके चलते हाईवे पर लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है. ऐसे में अगर स्थानीय लोगों को केदारनाथ जाने की छूट दी जाए तो ये उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details