उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान - रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

rudraprayag news
भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद

By

Published : Jul 7, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 12:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है. जिले में भारी बारिश के चलते हाईवे मलबे से पट गया है. वहीं हाईवे पर बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्री रात से ही फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य जारी है.

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः कौशल्या देवी के जोश और जज्बे का कमाल, बंजर खेत उगल रहे 'सोना'

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति होने से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए संकट पैदा हो गया है. साथ ही स्थानीय जनता को भी दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार रात से रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है. भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे को खोलने का कार्य जारी है. हाईवे बंद होने से यात्री समय पर बदरीनाथ और केदारनाथ नहीं जा पा रहे हैं. भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ पर पहाड़ी टूट गई. जिस कारण हाईवे पर भारी मलबा आ गया और आवाजाही बंद हो गई.

Last Updated : Jul 7, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details